Firse Machayenge Lyrics – Emiway Bantai
Credits :-
Song: Firse Machayenge (Dusre Ke Pyar Me Girne Se)
Singer: Emiway Bantai
Music: Tony James
Lyrics: Emiway Bantai
Label: Emiway Bantai
Firse Machayenge Lyrics In Hindi
एक नंबर
मचायेंगे!
दुसरे के प्यार में गिरने से तुझे बचा रहा हूँ
सब मुझे भाव दे रही
फिर भी सब को वटा रहा हूँ
तेरे बारे में सबको अच्छी बातें बाता रहा हूँ
तेरे लिऐ मम्मी डैडी को मैं घर पे मना रहा हूँ
वजन थोडी मेरी घटा रहा हूँ
तुझे लीन वोडी पसन्द है
मैं हैल्दी खाना चबा रहा हूँ
सुन ने में आया है तु लंदन में रहती है
अभी के अभी जाके पहली टिकट कटा रहा हूँ
तु तो रैपचिक है
सिचुएशन बडी ड्रिस्टिक है
तेरी स्माईल भहुत हार्ड बकी सब प्लास्टिक है
दुर खाडी अच्छी नहीं लग रही तु मेरे पास टिक है
हाथ से खाता था तेरे लिऐ खा रहा चोपस्टीक से
ओपस्टीक से अलग अलग चश्मा लिया
घर पहूंच तो मोम स्टीक से मारी
मुझे सदमा दिया
बोली कि तु प्यार में नहीं पड़ना
लेकिन मैं पड़ने लगा था
तेरी चाल
सबका माल अपसरा आयी राज़ोर गाल
सब बावल हो जाऐगा मेरे साथ रह के देख
तुझे कोई ना मिलेगा पुरे रास्ते में एक
बंदा मेरे जैसा रे रे कैसा
जैसे तेरे को चाहीऐं
तु भी अपने पे फिदा
तु एक नंबर सही है
दुसरे के प्यार में गिरने से तुझे बचा रहा हूँ
सब मुझे भाव दे रही
फिर भी सब को वटा रहा हूँ
तेरे बारे में सबको अच्छी बातें बाता रहा हूँ
तेरे लिऐ मम्मी डैडी को मैं घर पे मना रहा हूँ
वजन थोडी मेरी घटा रहा हूँ
तुझे लीन वोडी पसन्द है
मैं हैल्दी खाना चबा रहा हूँ
सुन ने में आया है तु लंदन में रहती है
अभी के अभी जाके पहली टिकट कटा रहा हूँ
नज़र नहीं हट रेली मेरी तेरे पे फांसली
तु दिमाग में छापेली
क्युंकी पटेली नहीं करती बेबी औरों की तरह
मेरा आज अभी अब और टुमोरो भी तेरा
तेरे सामने मैं सीधा बाकी बंदा मैं टेडा़
सब केहते बन्ना मत टेडा़
मेरेको तो खाने का पेडा
तेरा जो मेरा, मेरा जो तेरा
उजला भर डाला तुन तो अंधेरच्छ नहीं हैं
बासमती टुकड़ा नहीं बे लाम्बा राइस चाहीऐ
अपना लाइफ साही है, सबका लाइफ साही है
ज़िन्दगी को साही तोर पे जीने वाला चाहीऐ
जो भी बात बोला मैनें सब बात साही है
छोड़ डुंगा तेरेको ऐसा कुछ सोट नहीं है
दुसरे के प्यार में गिरने से तुझे बचा रहा हूँ
सब मुझे भाव दे रही
फिर भी सब को वटा रहा हूँ
तेरे बारे में सबको अच्छी बातें बाता रहा हूँ
तेरे लिऐ मम्मी डैडी को मैं घर पे मना रहा हूँ
वजन थोडी मेरी घटा रहा हूँ
तुझे लीन वोडी पसन्द है
मैं हैल्दी खाना चबा रहा हूँ
सुन ने में आया है तु लंदन में रहती है
अभी के अभी जाके पहली टिकट कटा रहा हूँ