Yaara Hindi Lyrics – Suraj Chauhan

Yaara Hindi Lyrics – Suraj Chauhan

 
Yaara Lyrics in Hindi, sung by Suraj Chauhan. The song is written by Suraj Chauhan and the music created by Viplove Rajdeo. Starring Bhavin & Vishal.

Song Title: Yaara Lyrics
Singer: Suraj Chauhan
Lyrics: Suraj Chauhan
Music: Viplove Rajdeo
Music Label: Benchmark Entertainment



Yaara Lyrics in Hindi


 
फूलों में खुशबू जैसे
तू मेरा यार है
तेरे लिए तो यारा
जान भी कुर्बान है
फूलों में खुशबू जैसे
तू मेरा यार है
दर्द दुनिया है तो
मरहम तू यार है

ठंडी हवाएँ आए
याद तेरी दिलाए
खेतो का पानी भी इशारे कर रहा

वो…ओ….

जश्न है वापसी का बरसात आयी है
लौट आया यार मेरा पैगाम लायी है
जश्न है वापसी का बरसात आयी है
लौट आया यार मेरा पैगाम लायी है

दो जिस्म एक जान
होते है क्या जुदा
चोट तुझको आए
पर दर्द होता है यहाँ

हम खड़े रहे जहां
मेहफिले हो वहाँ
यारी अपनी है फ़ेमस
याराना ऐसा कहाँ

मौत अगर आए तुझे
आगे हो जाऊ मैं
साथ तेरे खड़ा हूँ
वादा है मेरा

वो…ओ…

जश्न है वापसी का बरसात आयी है
लौट आया यार मेरा पैगाम लायी है
जश्न है वापसी का बरसात आयी है
लौट आया यार मेरा पैगाम लायी है

के लौट आया यारा मेरा
हाँ लौट आया यारा मेरा
के लौट आया यारा मेरा
हाँ लौट आया यारा मेरा

के लौट आया यारा मेरा
हाँ लौट आया यारा मेरा
के लौट आया यारा मेरा
हाँ लौट आया यारा मेरा…

Leave a Reply

Your email address will not be published.