तुम मेरे पास TUM MERE PAAS LYRICS IN HINDI – MOHAMMED IRFA
Song Title Tum Mere Paas Lyrics
Singer Mohammed Irfan
Lyrics By Shayra Apoorva
Music by Sugat Dhanvijay
Music Label Zee Music Company
Tum Mere Paas Lyrics in Hindi
मैं फिर रहा था दर बदर
तुझमें घर मिला
तेरे आने से मिट गया
क़िस्मातों से गीला
तुम मेरे पास मेरे साथ हार्दूम
बाहों में रह लो ना
तुम मेरे पास मेरे साथ हार्दूम
बाहों में रह लो ना
अनकहे जज़्बात मेरी
आँखों में पढ़ लो ना
तुम मेरे पास मेरे साथ हार्दूम
बाहों में रह लो ना
यह धड़कनें जो यूँ चले है
तू ही है वजह
मीठा लगे है हर ज़ख़्म
जब से तू है मिला
यह ज़िंदगी इतनी हसीन
लग रही है पहली दफ़ा
तेरा असर मेरी रूह पे
हुआ है इश्स तरह
रब्ब ना दे अब फ़ासले
थोड़े भी दरमियाँ
तू मेरे पास मेरे साथ हार्दूम
बाहों में रह लो ना
तुझसे जो मिला तो ज़िंदगानी मिल गयी
मेरे इन होठों पे मुस्कने खिल गयी
जैसे भूले राही को मंज़िल मिल गयी
सुखी हुई साखों पे बहारे खिल गयी
कैसा हो रहा यह जादू सा
कुछ तेरे सिवा मैं मंगु ना
आए रब तेरा शुक्रिया
ओह हम दूं तुझसे ही मेरी
ख़ुसीयों का जहाँ
तुम मेरे पास मेरे साथ हार्दूम
बाहों में रह लो ना
तुम मेरे पास मेरे साथ हार्दूम
बाहों में रह लो ना