पेहले प्यार के पेहला ग़म लिरिक्स इन हिंदी

 PEHLE PYAAR KA PEHLA GHAM LYRICS IN HINDI song is sung by Jubin Nautiyal, Tulsi Kumar is latest hindi song lyrics are written by Rashmi Virag, Javed Akhtar

Song Title Pehle Pyaar Ka Pehla Gham
Singer Jubin Nautiyal, Tulsi Kumar
Lyrics Rashmi Virag
Music Manan Bhardwaj
Pehle Pyaar Ka Pehla Gham Lyrics in Hindi – Jubin Nautiyal



Pehle Pyaar Ka Pehla Gham Lyrics in Hindi – Jubin Nautiyal

बिन बोले यूँ तेरे जाना
शायद न सह पाए हम
इतने सारे साँसें हैं पर
एक भी न ले पाए हम
आ भी जाओ न आये तो
सचमुच ही न मर जायें हैं
पहले प्यार का पहला गम
पहली बार है आँखें नम
पहले प्यार का पहला गम
पहली बार है आँखें नम
पहला है तन्हाई का ये मौसम
अरे आ भी जाओ वरना रो देंगे हम
मेरा तन मन सारा तेरे रंग रंगा
मेरी रूह में तेरा इश्क बसे
मैं सूद बुद खोई सारा चैन गंवाया
तू जो साथ नहीं धड़कन न चले
आ भी जाओ वरना रो देंगे हम
पहले प्यार का पहला गम
सज धज के तेरी मैं राह तकूँ
सज धज के तेरी मैं राह तकूँ
तारीख बता कब आओगे
बात दिनों की या बर्षों की
कितना वक्त लगाओगे
आ भी जाओ वरना रो देंगे हम
माना की दूरी सी है
थोड़ी मज़बूरी भी है
लेकिन बदलेंगे एक दिन ये मौसम
हाँ तुमको ज्यादा रोने ना देंगे हम
मेरी नींद में ख्वाब में सब में तू
मैं तेरी हूँ और मुझमें तू
है यकीं खुद से ज्यादा तुझपे
बस इतनी अरज इसे तोड़ न तू
आ भी जाओ वरना रो देंगे हम
पहले प्यार का पहला गम

Leave a Reply

Your email address will not be published.