Hasi Ban Gaye lyrics in hindi
हाँ हसीं बन गए
हाँ नमी बन गए
तुम मेरे आसमांन्
मेरी जमीं बन गए
हाँ हसीं बन गए
हाँ नमी बन गए
तुम मेरे आसमां
मेरी जमीं बन गए
हाँ हम बदलने लगे,
गिरने संभलने लगे
जब से है जाना तुम्हें,
तेरी ओर चलने लगे
हाँ हम बदलने लगे,
गिरने संभलने लगे
जब से है जाना तुम्हें,
तेरी ओर चलने लगे
हर सफर हर जगह
हर कहीं बन गए
मानते थे ख़ुदा.
और, हाँ वही बन गए
हाँ हसीं बन गए,
हाँ नमी बन गए
तुम मेरे आसमांन्
मेरी जमीं बन गए
पहचानते ही नहीं,
अब लोग तन्हा मुझे
मेरी निगाहों में भी,
है ढूंढते वो तुझे
पहचानते ही नहीं
अब लोग तन्हा मुझे
मेरी निगाहों में भी,
है ढूंढते वो तुझे
हम थे ढूंढते जिसे
वो कमी बन गए
तुम मेरे इश्क़ की
सर-ज़मीं बन गए
हाँ हसीं बन गए,
हाँ नमी बन गए
तुम मेरे आसमां,
मेरी जमीं बन गए