रक्षा बंधन लिरिक्स इन हिंदी / Raksha Bandhan Lyrics in Hindi . This Song Sung By Shreya Ghoshal
Raksha Bandhan Lyrics details
- Song Title – Raksha Bandhan
- Album/Movie – Raksha Bandhan
- Singer – Shreya Ghoshal
- Lyrics – Irshad Kamil
- Music – Himesh Reshammiya
- Music Label – Zee Music Company
रक्षा बंधन Raksha Bandhan Lyrics In Hindi
पेहली यारी तुमसे मेरी
पेहला गुस्स तुमसे था
भाई मेरे बचपन का तो
पूरा किस्सा तुमसे था
आधा हिस्सा था वो मेरा
आधा हिस्सा तुमसे था
भाई मेरे बचपन का तो
पूरा किस्सा तुमसे था
रक्षा बंधन वादा है
या धागा है प्यार का
हो धागा है प्यार का
थोड़ा सा है चंदन
छोटा सा है टीका
बंधन ज़िंदगी का
रक्षा बंधन वादा है
या धागा है प्यार का
हो धागा है प्यार का
सात रंग सचे सभी
कब हुए है कचे कभी
देखने को नाज़ुक है पर
टूटतें ना डोरियाँ
चाहतों की झाँकी मिले
चिट्ठियों में राखी मिले
भूलती कभी ना बेहने
हो हज़ार दूरियाँ
रक्षा बंधन वादा है
या धागा है प्यार का
हो धागा है प्यार का
माँ की एक परछाई सी
बेहन में दिखाई देती
और पिता नज़र आते है
भाइयों की बात में
खून का ये रिश्ता भी है
है ज़ूबा का नाता भी
मान जो लिया भाई तो
सांस सांस साथ में
रक्षा बंधन वादा है
या धागा है प्यार का
हो धागा है प्यार का
थोड़ा सा है रेशम
थोड़ा सा है मीठा
बंधन ज़िंदगी का
रक्षा बंधन वादा है
या धागा है प्यार का
हो धागा है प्यार का