वक़्त का जंग लिरिक्स इन हिंदी / Waqt Ka Jungle Lyrics in Hindi
Waqt Ka Jungle Lyrics in Hindi
वक़्त के जंगल में खोया है इक बंजारा
घूमे गलियों में गोल गोल ज़िंदगी,
मिले जो भी लगे ज़रा ज़रा अजनबी,
और नज़रें ढूँढे राह दिखाने वाला सितारा,
वक़्त के जंगल में खोया है इक बंजारा
क़दम क़दम ये दम दम,
सवालों में खोया चला जाए है,
क़दम क़दम ये दम बा दम,
अंधेरों में डूबा चला जाए है
सवालों में खोया अंधेरों में डूबा,
चला जाए है चला जाए है
फिरे तन्हा मुसाफिरों सा गमजदा,
सुनी रात भर आहटों की ये सदा
और रात कहे सब हाँ ना आएगी दोबारा
वक़्त के जंगल में खोया है इक बंजारा