Kitni Haseen Hogi Lyrics In Hindi Sung By Arijit Singh
Lyrics Title: Kitni Haseen Hogi
Movie: HIT: The First Case
Singers: Arijit Singh
Lyrics: Sayeed Quadri
Music: Mithoon
Music Company: T-Series.
कितनी हसीं होगी Kitni Haseen Hogi Song Lyrics In Hindi:
मुस्कुराहट या नमी होगी
जितने ग़म जितनी ख़ुशी होगी
बाँट लेंगे मिलके दोनों
क्या कमी होगी
संग तेरे ज़िन्दगी
कितनी हसीं होगी
संग तेरे ज़िन्दगी
कितनी हसीं होगी
कितनी हसीं होगी
दिल ने पायी राहते
कम हुए कुछ ग़म
जबसे मेरी ज़िन्दगी में
आ गए हो तुम
मेरी सूनी रात में
खाली बंजर आँख में
ख्वाब लाए तुम
इन लबों पे फिर हँसी होगी
हो हर तरफ बस रौशनी होगी
आसमां से खूबसूरत
ये ज़मीन होगी
संग तेरे ज़िन्दगी
कितनी हसीं होगी
हम्म संग तेरे ज़िन्दगी
कितनी हसीं होगी
कितनी हसीं होगी
तूने दी ये चाहतें
ये है तेरा करम
यूं भी तनहा रह के
थक चुके है हम
अब ना ये एहसास है
बहके से जज़्बात है
मुस्कुराये हम
मुझको ये वादा सनम दोगी
हम्म साथ मेरा हर कदम दोगी
मेरे हर लम्हात में हाँ
तुम कहीं होगी
संग तेरे ज़िन्दगी
कितनी हसीं होगी
हम्म संग तेरे ज़िन्दगी
कितनी हसीं होगी
कितनी हसीं होगी